देश – Delhi News: दीपावली पर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, पटाखों के प्रदूषण को रोकने के लिए लॉन्च किया ये खास कैंपन #INA

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यानी सोमवार को दीपावली पर पटाखों के प्रदूषण को रोकने के लिए एक खास कैंपेन लॉन्च किया है. गोपाल राय ने इस कैंपेन की शुरुआत बाबरपुर बस टर्मिनल पर दीए जलाकर की है. उन्होंने इस अभियान को ‘दीए जलाओ, पटाखे नहीं’ नाम दिया गया है. इसे वायु प्रदूषण से निपटने में AAP सरकार के एक सराहनीय कदम के रूप में देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty News: अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बोल, ‘हम उन्हें काटकर दफना देंगे’

‘प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी’

‘दीए जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन को लॉन्च करते में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी‌ है.’ इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने लोगों से दीए जलाकर दीपावली मनाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि ‘दीए जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान का उद्देश्य पटाखों को जलाने से लोगों को रोकना है, ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण कम हो और लोगों को उससे आने वाली दिक्कतों से दो-चार नहीं होना पड़े. बता दें कि रोक के बावजूद दिल्ली में हर साल लोग दीपावली पर पटाखे फोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: C-295 Aircraft Facility: कितना पावरफुल है C-295 एयरक्राफ्ट, फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्धाटन, चीन-PAK सन्न!

‘बच्चों-बुजुर्गों के लिए घातक है प्रदूषण’

AAP मंत्री गोपाल ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण के चलते होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और यह प्रदूषण बच्चों और बुजुर्ग के लिए बहुत ही घातक होता है. सरकार की ओर से आज बाबरपुर बस टर्मिनल पर पटाखों पर प्रतिबंध के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए, ‘दीए जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान का आयोजन किया गया है. लोगों को जागरूक करने का यह कैंपेन दीपावली तक चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जन भागीदारी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: Terrorist Attack, Israel: मोसाद हेडक्वार्टर के पास संदिग्ध आतंकी हमला, ट्रक से कई लोगों को रौंदा, खौफनाक Video


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button