यूपी- UP में उपचुनाव को लेकर CM योगी का मंथन, मंत्रियों को दिया जीत का मंत्र – INA

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक की. इस बैठक सीएम ने पार्टी नेताओं, प्रभारी मंत्रियों को उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का मंत्र भी दिया. आज की बैठक में सीएम ने मंत्रियों और पदाधिकारियों की चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां भी तय कर दी.

सीएम ने मंत्रियों और पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन को मजबूती से संभालने का निर्देश दिया. योगी ने कहा कि उपचुनाव जीतना केवल चुनावी सफलता नहीं बल्कि के विश्वास की जीत होगी. चौपाल के जरिए जनता की समस्याओं को समझा जाए और उनका समाधान निकाला जाए. प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी उन जिलों में अधिक समय बिताएं जहां उपचुनाव हो रहे हैं.

यूपी की 9 सीटों पर 13 अक्टूबर को चुनाव

बैठक के बाद यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया है. इन सभी सीटों पर 13 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने इलेक्शन पिटीशन की वजह से अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को होल्ड पर डाल दिया है.

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में पहला चुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में किसी तरह का यह पहला चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी के लिए यह नाक की लड़ाई इसलिए बनी हुई है क्योंकि अगर उपचुनाव में बीजेपी सभी की सभी सीट जीतने में सफल रहती है तो नतीजे कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर डोज का काम कर सकते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव का जिम्मा संभाले हुए हैं और सभी सीटों का बार बार दौरा भी करते हुए नजर आए हैं.

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किया प्रदेश चुनाव अधिकारी

उपचुनाव को देखते हुए यूपी बीजेपी ने प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है. पार्टी ने पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाया है. वहीं, हरीश कुमार सिंह, अनिल चौधरी, रंजना उपाध्याय, मुकुट बिहारी, कमलेश कुमार और राजेंद्र तिवारी को सहचुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.


Source link

Back to top button