यूपी- प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेसी, वर्दी फाड़ ली कोतवाल ने; आखिर क्यों ताव में आ गए इंस्पेक्टर साहब – INA
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कलक्ट्रेट में एक अजीब घटना हुई. यहां कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पहुंचे नगर कोतवाल खुद अपनी वर्दी फाड़ते नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के संबंध में जब सुल्तानपुर के सीओ सिटी प्रशांत सिंह पूछा गया तो वह भी बड़ी सफाई के साथ इस सवाल को इग्नोर कर गए. मामला सुल्तानपुर के जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान का है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दे आ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें कलक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया. इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कांग्रेस के एक नेता का कुर्ता फट गया. इसके बाद आक्रोशित कांग्रेसी वहीं गेट पर धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मामले को संभालने पहुंचे नगर कोतवाल नारद मुनि से जब मामला नहीं संभला तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए खुद ही अपनी वर्दी फाड़ने लगे.
वायरल हो रहा वीडियो
इंस्पेक्टर नारद मुनि के वर्दी फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के बीच हो रही नोंक झोंक को वहां मौजूद कई लोग अपने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड कर रहे थे. इस दौरान नगर कोतवाल प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए अचानक से तमतमा गए और खुद अपनी वर्दी फाड़ने लगे. उन्होंने अपनी वर्दी को पकड़ कर खींचा तो दो तीन बटन टूट भी गए. यह पूरा घटना क्रम कई लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
बयान देने से बच कर निकले सीओ
इस घटना के संबंध में मीडिया ने सीओ सिटी प्रशांत सिंह से बात करने की कोशिश की. इस दौरान सीओ सिटी ने किसानों से हुई नोंक झोंक की कहानी तो बताई, लेकिन इंस्पेक्टर नारद मुनि के वर्दी फाड़ने के सवाल पर बड़ी सफाई से बच कर निकल गए. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है, उसकी जांच होगी. उधर, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने इस प्रदर्शन में शामिल नेताओं को फंसाने के लिए यह हरकत की है. गनीमत है कि वीडियो वायरल हो गया और पुलिस का पूरा काला सच सामने आ गया है.
रिपोर्ट: विष्णु कुमार, सुल्तानपुर (UP)
Source link