यूपी – नवाब और नीलू अब हिस्ट्रीशीटर: किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जिला जेल में बंद है पूर्व ब्लॉक प्रमुख – INA
किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जिला कारागार में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और सह आरोपी नीलू यादव की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पहले से दर्ज आपराधिक मुकदमों के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिस्ट्रीशीटर के रूप में सूचीबद्ध किया है। अब दोनों की लगातार निगरानी की जाएगी।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अड़ंगापुर निवासी नवाब सिंह यादव व नीलू यादव को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया है। इसमें नवाब सिंह का एचएस नंबर 197 ए तो वीरपाल सिंह उर्फ नीलू यादव का एचएस नंबर 208 ए दिया गया है। दोनों के खिलाफ मारपीट, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। नवाब सिंह के खिलाफ एक किशोरी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि नीलू यादव पर साक्ष्य मिटाने का आरोप है। पॉक्सो कोर्ट में दोनों के खिलाफ ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस की हिस्ट्रीशीट में आरोपी नवाब सिंह यादव पर 11 तो नीलू यादव पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर सदर कोतवाली तथा तिर्वा कोतवाली में आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।