यूपी- UP: ऑनलाइन गेम की लत ने ले ली 9वीं के छात्र की जान, पहले कमाए पैसे, हारने पर डिप्रेशन में लगा ली फांसी – INA

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी के पोखारभिंडा गांव में 9वीं में पढ़ने वाला छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी. वह ऑनलाइन गेम में तो पहले लाखों जीता. जीतने के बाद वो काफी खुश हो गया. इसके बाद वो चार दिन पहले वह कुछ पैसा हार गया. पैसा हारने के कारण व काफी डिप्रेशन चला गया. अब वह चुप रहने लगा. उसने सबसे बात करनी भी बंद कर दी. घरवालों, दोस्तों सभी से दूरी बनाने लगा. अब उसने फैसला लिया कि वो अपना जीवन ही खतम कर देगा. एक दिन उनसे ऐसा ही किया और सुसाइड करके अपनी जान दे दी.

अगर यदि आपका भी बच्चा एंड्राइड मोबाइल फोन का शौकीन है और वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाने की चाह रखता है तो आप भी सतर्क हो जाईये. नजहां देवरिया जिले के भलुअनी के पोखर भिंडा गांव का रहने वाला रहने वाला 9वीं का छात्र नीतीश शर्मा को ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने की लत हो गई थी.

ऑनलाइन गेम में लगाने लगा पैसे

वह ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने लगा. पैसा लगाकर वह कई गेम खेल कर पैसे जीत भी गया. एक दिन वो ऑनलाइन गेम में मोटी रकम हार गया. इसके बाद से ही वह छात्र पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में रहने लगा. यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी बात करना बंद कर दिया. परिवार के सदस्यों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया. वह क्यों डिप्रेशन में है? वहीं कल छात्र के घरवाले किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान छात्र ने फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया. इससे छात्र के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

मां के अकाउंट से लिए पैसे

छात्र नीतीश शर्मा अपने मां के एक खाते से ऑनलाइन गेम में पैसा ट्रांसफर किया था. छात्र नीतीश शर्मा ने अपने मां के खाते से ऑनलाइन गेम में पैसा ट्रांसफर किया था. डर की वजह से वो अपने घर के लोगों से यह बात नहीं की. घरवाले किसी काम से भलुअनी बाजार चले गए थे. जब वो बाजार से समान लेकर घर लौटे तो छात्र नीतीश ने घर के अंदर छत की कुंडी से रस्सी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इसे देखकर घरवाले जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगे.

वहीं मामले को लेकर घरवालों का कहना है कि यह सीबीएसई बोर्ड से 9th क्लास में पढ़ता है. इसके हाथ में मोबाइल था और मोबाइल से ही वो पढ़ाई भी किया करता था. मोबाइल से ही पढ़ते-पढ़ते गेम खेलने लगा और गेम खेलने से डिप्रेशन में हो गया. इसलिए उसने सुसाइड कर लिया. यह दो-चार दिन से काफी उदास था. किसी से बात नहीं करता था और डिप्रेशन में रहा करता था. एक बार उसने वह अपनी मम्मी के खाते से 12 हजार रुपए ट्रांसफर किया था. वह गेम में पैसा हार गया, इसलिए वह सुसाइड कर लिया.


Source link

Back to top button