यूपी- दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात खराब – INA
देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश जो रही है. शुक्रवार की देर रात में तेज बारिश शुरु हो गई. सुबह में मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था, गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की देर रात तेज हो गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड से बारिश का दौर खत्म हो सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, झारखंड में भारी बारिश बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. राजस्थान में भी हालात खराब बने हुए हैं.
Source link