खबर शहर , Mathura News: तीन डेंगू… चिकनगुनिया का एक और मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट; छिड़का गया लार्वासाइड – INA

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को डेंगू के तीन और चिकनगुनिया का एक और मरीज सामने आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराया। कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बावजूद जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। शनिवार को शहर की महाविद्या कॉलोनी में 18 वर्षीय युवक, महोली रोड माधवपुरी निवासी 12 वर्षीय बालक, रांची बांगर में 55 वर्षीय व्यक्ति को डेंगू निकला है। 


वृंदावन के राजानुज नगर में 52 वर्षीय व्यक्ति को चिकनगुनिया पाया गया। पोर्टल पर चार और मरीज आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मलेरिया विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजकर आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, साथ ही सर्वे कराने के साथ ही लोगों को मच्छर जनित बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।
 


जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के निर्देश पर तीन टीमें प्रभावित क्षेत्र में नाली और घरों के बाहर लार्वासाइड दवा का छिड़काव किया गया। साथ ही आसपास के लोगों का हाल जाना।


सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक चिकनगुनिया के 16 एवं डेंगू के 32 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सर्वे करने और कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button