यूपी – Kanpur: इरफान के साथी पूर्व पार्षद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, विधवा के मकान में कब्जा करने का आरोप – INA

आगजनी के मामले में महाराजगंज जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के साथी सपा नेता एवं पूर्व पार्षद भोलू उर्फ मुस्लीम ने एक विधवा के मकान में कब्जा कर लिया। मकान खाली करने के एवज में 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। न देने पर विधवा को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। मामले में कर्नलगंज थाने में भोलू और उसके साले समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। बता दें कि आगजनी मामले में पूर्व पार्षद हाल ही में जेल से छूटा है।

बेकनगंज के हीरामन का पुरवा स्थित पॉयनियर कंपांउड में रहने वाली विधवा नूर फात्मा ने बताया कि उनका कर्नलगंज चूड़ी वाली गली में एक मकान है। पति की मौत के बाद वह अपने नाम मकान का दाखिल खारिज करने के लिए नगर निगम गई थीं। तब पूर्व पार्षद भोलू ने कहा कि मकान का एक हिस्सा हमें इस्तेमाल के लिए दो, जब कहोगी तब खाली कर देंगे। हम नगर निगम में मकान तुम्हारे नाम चढ़वा देंगे। नूर फात्मा का आरोप है कि धीरे-धीरे भोलू ने पूरे मकान में कब्जाकर उसमें बाहरी लोगों को रख दिया।

आरोप है कि भोलू ने मकान खाली करने के बदले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। न देने पर उसे और उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दी। विधायक का साथी होने के कारण उनके शिकायत करने पर कर्नलगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी साल अप्रैल में उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की। इसके बाद पुलिस ने भोलू, उसके साले आजम, इकराम, पत्नी शबनम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button