यूपी- UP: बचपन का प्यार, साथ में नौकरी, शादी और फिर… बेवफाई के शक में पत्नी को दी ऐसी सजा, कांस्टेबल मर्डर की दर्दनाक दास्तां – INA

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रामपुर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला. पुलिस भी महिला के साथ की गई ऐसी बर्बरता से हैरान थी. लिहाजा मामले की जांच शुरू की गई, तो एक परत दर पर चौंकाने वाले खुलासे हुए. जब महिला की पहचान के लिए दूसरे थानों की जांच शुरू की गई तो उनमें से सिविल लाइन में बीती 15 अक्टूबर को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट को सोनू नाम के पुलिस कांस्टेबल के की तरफ से दर्ज कराई गई थी.

सोनू ने सिविल लाइन पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रिंकी सिंह लापता हो गई है. पुलिस ने सोनू की शिकायत पर महिला को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी. 2 दिन बाद पुलिस को मुरादाबाद जिले के कटघर इलाके में रामगंगा नदी किनारे एक महिला का शव मिला था. महिला की पहचान 19 अक्टूबर को रिंकी के नाम पर हुई. रिंकी की पहचान होते ही रामपुर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पुलिस को शक था कि महिला की हत्या के पीछे उसके किसी जान-पहचान वाले का ही हाथ है.

‘जीजा और मैंने मिलकर मार दिया उसे’

इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सोनू को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद वारामपुर में स्पेशल ब्रांच के रीजनल इंटेलिजेंस यूनिट के सिपाही सोनू ने बताया कि उसने जीजा को साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इतनी क्रूरता के साथ की गई हत्या के पीछे का कारण पूछा तो पहले तो वो चुप रहा. फिर उनसे बताया कि पत्नी का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसे इस मामले को लेकर काफी दिनों से शक है.

पत्नी का किसी दूसरे शख्स से रिश्ता होने के कारण वो काफी समय से उससे नाराज था. और एक दिन उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने रिंकी सिंह की हत्या के मामले में आरोपी पति कांस्टेबल सोनू सिंह और उसके जीजा बृजपाल उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया.

रिंकी और सोनू ने की थी ‘लव मैरिज’

बिजनौर जिले के रायपुर गांव का रहने वाला सोनू है. बिजनौर जिले की ही दरबड़ गांव की रहने वाली रिंकी है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और इस प्यार को शादी के बंधना में बांध लिया. दोनों के गांव की दूरी 7 किलोमीटर की है. इतना ही नहीं करियर भी दोनों ने साथ में ही बनाया. 2011 में दोनों का कांस्टेबल भर्ती में सेलेक्शन हुआ. दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से हुई. 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं. लेकिन एक शक और पत्नी के किसी और से अफेयर ने पूरे परिवार की खुशियों को छीन लिया.

महिला कांस्टेबल और सातवीं फेल शख्स का प्यार

सिपाही ने पुलिस को बताया कि सातवीं फेल ओम प्रकाश रिंकी और उनके बीच आ गया. वो इनकी लव स्टोरी में विलेन बनकर आ गया. सिपाही सोनू ने बताया कि ओम प्रकाश शराबी और आवारा है. रिंकी को उसमें ऐसा पता नहीं क्या नजर आया कि वह उससे लंबी-लंबी बातें करने लगी. फिर वह एक तरीके से पूरी तरह उसके चंगुल में फंस गई थी. पति और बच्चों से ज्यादा वो समय ओमप्रकाश को देने लगी थी. इस वजह से सोनू नाराज रहने लगा था.

सोनू का कहना है कि वो काफी समय से रिंकी को समझा रहा था. लेकिन, उसने उसकी एक भी बात नहीं मानी. ओमप्रकाश के साथ उसका संबंध बना रहा. सोनू का कहना है उनसे रिंकी और ओमपाल को साथ में देख लिया था. इसलिए, उसने यह तय कर लिया था कि अब वो रिकी को जिंदा नहीं छोड़ेगा.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

रामपुर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने महिला पुलिस कांस्टेबल की मौत के मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद जिले में 17 अक्टूबर को कटघर कोतवाली इलाके में महिला की डेड बॉडी बरामद हुई थी. महिला बॉडी की पहचान रामपुर जिले में तैनात हेड कांस्टेबल की पत्नी के तौर पर हुई है. महिला हेड कांस्टेबल छुट्टी पर चल रही थी.

उसकी गुमशुदगी 15 अक्टूबर को उसके पति ने दर्ज कराई. मृतका के घरवालों से पूछताछ और तमाम सबूतों के आधार पर मामले का खुलासा किया गया. महिला हेड कांस्टेबल के पति ने अपने बहनोई के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल की हत्या कर दी गई. उसने शव को छिपाने के उद्देश्य से कटघर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और दूसरी चीजों को बरामद कर लिया गया है.


Source link

Back to top button