खबर शहर , स्वास्थ्य शिविर: वायरल बुखार… मांसपेशियों में दर्द और खांसी से ग्रसित मरीज पहुंचे, डॉक्टर ने जांच कर दी सलाह – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में मदिया कटरा स्थित शुभम अपार्टमेंट में अमर उजाला और टाटा एआईजी की ओर से शनिवार को लगाए गए शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इसमें वायरल बुखार, पेट रोग और नेत्र रोग के मरीज अधिक रहे। रक्त संबंधी जांचें निशुल्क हुईं। टाटा एआईजी ने स्वास्थ्य बीमा के बारे में जानकारी दी।
जनरल फिजीशियन डॉ. स्वप्ना की जांच में वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द, खांसी आदि की लोगों ने दिक्कत बताई। मरीजों को बचाव के बारे में भी बताया गया। अंशिका दुबे ने आंखों की जांच की। इसमें कई की आंखें ड्राई, जलन और खुजली की दिक्कत मिली। टाटा एआईजी के अभिषेक शर्मा और अमित चौधरी ने टाटा हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में बताया।
शुभम अपार्टमेंट रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी कैलाशपुरी के अध्यक्ष एसके बग्गा और सचिव डॉ. विनय वाल्कर ने अमर उजाला और टाटा एआईजी का आभार जताया। कार्यक्रम में शिविर मैनेजर सुरेंद्र राजपूत, सोनल उपाध्याय, मानसी मेहता, डॉ. शार्दुल, दीपक क्वात्रा भी रहे।