खबर शहर , Firozabad News: डेंगू अब तक छह लोगों में मार चुका है डंक, अब संभलने की जरूरत; जानें लक्षण और उपचार – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सितंबर की शुरुआत के साथ डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। मगर, सरकारी रिकार्ड के अनुसार इस सीजन में डेंगू छह लोगों को अपना डंक मार चुका है। अब संभलने की जरूरत है। सबसे खास बात है कि स्वास्थ्य विभाग एक भी डेंगू का मरीज नहीं खोज सका है। सिर्फ प्राइवेट पैथोलॉजी पर डेंगू पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा सैंपल लेकर एलाइजा जांच कराई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई है।

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीमारियों पर शिकंजा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब मरीजों के अलावा उनके परिजनों की जांच करने का निर्णय लिया है। सीएमओ ने सभी अधीनस्थ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। 


सीएमओ ने डॉ. रामबदन राम ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मरीजों की जांच के अलावा उनके परिजनों की जांच की जाए। ताकि इस तरह की बीमारियों पर शिकंजा का सजा सके। सभी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। एसीएमओ डा. पवन कुमार ने बताया कि इस सीजन में डेंगू के छह केस सामने आए हैं।
 


लोगों को डेंगू से बचाव की सलाह देते हुए कहा कि बुखार आने पर सबसे जरूरी है कि बॉडी को हाइड्रेट रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, नारियल पानी और लिक्विड डाइट लें। अपनी मर्जी से कोई दवा नहीं खाएं। खासकर पेनकिलर खाने से नुकसान हो सकता है। प्लेटलेट्स काउंट को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। -डॉ. नीरज गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन


इन इलाकों में मिले हैं डेंगू के मरीज

जलेसर रोड निवासी सुगंधा गुप्ता (29), मिट्ठूलाल धर्मशाला शिकोहाबाद निवासी 26 वर्षीय रोहित चौहान, नगला रामकृष्ण लाइनपार टूंडला में अभिषेक कुमार, सेंट्रल चौराहा निवासी 29 वर्षीय आर्ची गुप्ता, नगला मान सिंह निवासी 30 वर्षीय विजय और पैढ़त निवासी 35 वर्षीय सीमा।
 


डेंगू के लक्षण

  • ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार आना
  • सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जो आंखों को हिलाने या दबाने से बढ़ जाता है
  • कमजोरी, भूख न लगना, जी मिचलाना, मुंह का स्वाद खराब होना
  • गले में हल्का दर्द
  • शरीर, खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रैशेज होना


डेंगू से कैसे बचें

  • घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भरें और नालियों की सफाई करें
  • जहां पानी जमा हो, वहां पेट्रोल या केरोसिन डालें
  • कूलर, फूलदान और बर्तन का पानी हफ्ते में एक बार बदलें
  • घर में छत या खुले हिस्से में टूटे-फूटे सामान जैसे बर्तन, डिब्बे या टायर न रखें, या उल्टा करके रखें जिससे उनमें पानी जमा न हो
  • डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को भी अच्छी तरह बंद रखें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button