खबर शहर , Firozabad News: डेंगू अब तक छह लोगों में मार चुका है डंक, अब संभलने की जरूरत; जानें लक्षण और उपचार – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सितंबर की शुरुआत के साथ डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। मगर, सरकारी रिकार्ड के अनुसार इस सीजन में डेंगू छह लोगों को अपना डंक मार चुका है। अब संभलने की जरूरत है। सबसे खास बात है कि स्वास्थ्य विभाग एक भी डेंगू का मरीज नहीं खोज सका है। सिर्फ प्राइवेट पैथोलॉजी पर डेंगू पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा सैंपल लेकर एलाइजा जांच कराई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीमारियों पर शिकंजा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब मरीजों के अलावा उनके परिजनों की जांच करने का निर्णय लिया है। सीएमओ ने सभी अधीनस्थ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।