यूपी – Sambhal: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का कार्यालय चोरी की बिजली से हो रहा था रोशन, विभाग ने दर्ज करवाया केस – INA

संभल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के खिलाफ रविवार को बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के अनुसार बहजोई मार्ग पर पक्का बाग स्थित उनके निजी कार्यालय पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है। विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एक्सईएन विद्युत नवीन गौतम ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के निजी कार्यालय पर बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान चार किलोवाट से अधिक लोड मिला, जबकि बिजली कनेक्शन नहीं था।

कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा टीम ने पूर्व जिलाध्यक्ष के मकान का घरेलू कनेक्शन भी 48 हजार रुपये का बिल बकाया होने पर काट दिया है। साथ ही बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। जुर्माना वसूलने की कार्रवाई अलग से की जा रही है। 

पूर्व मंत्री के बेटे पर भी दर्ज हुआ था केस 

पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे आमिर के खिलाफ शनिवार को बिजली चोरी का मामला विजिलेंस थाने में दर्ज किया गया था। दो एसी अलग तार डालकर चल रही थीं। बिजली विभाग की टीम ने कटिया कनेक्शन माना और बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मैं तो लखनऊ में हूं। कार्यालय पर बिजली कनेक्शन नहीं है। जब पार्टी के कार्यक्रम होते हैं तो जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं। किसी का तार कार्यालय के नजदीक से जा रहा होगा। मेरे खिलाफ बिजली चोरी क्यों की गई है इसकी जानकारी करेंगे। मकान पर बकाया था इसकी भी जानकारी नहीं है।
-फिरोज खां, पूर्व जिलाध्यक्ष, सपा, संभल 


Credit By Amar Ujala

Back to top button