खबर शहर , Agra News: झोलाछापों की लापरवाही पड़ी भारी, बालक समेत दो की मौत – INA

कासगंज। पटियाली एंव सिढ़पुरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर झोलाछापों की लापरवाही से ग्रामीण व बालक की मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पटियाली के गांव ककराला निवासी बच्चन सिंह (60) के शुक्रवार को सिर में दर्द हो रहा था। उसके भाई मुन्नालाल ने बताया कि उसे हंसनगर निवासी झोलाछाप विजेंद्र के यहां उपचार के लिए ले गए। उनका आरोप है कि बच्चन सिंह के उसने गलत इंजेक्शन लगा दिया। उपचार में लापरवाही से उसकी मौत हो गई। परिजन ने उसकी मौत की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सिढ़पुरा के गांव थानपुर कुलवारा निवासी अवनीश (10) पुत्र सत्यवीर के शनिवार की रात पेट में दर्द हो रहा था।

परिजन उसे पड़ोस के गांव सेमरा मोर्चा झोलाछाप श्यामवीर के यहां ले गए। श्यामवीर ने बालक का उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर परिजन वहां से सिढ़पुरा कस्बा में निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के तहेरे भाई ने झोलाछाप पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बालक मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। सिढ़पुरा कोतवाली निरीक्षक राधेश्याम में बताया कि परिजन की शिकायत पर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button