खबर शहर , Agra News: देशी आतिशबाजी के निर्माण और बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त – INA
कासगंज। पटियाली क्षेत्र में एक दिन पूर्व देशी आतिशबाजी निर्माण के समय हुई विस्फोट की घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डीएम मेधा रूपम एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पटाखे के थोक लाइसेंस विक्रेताओं के यहां भी जांच पड़ताल के निर्देश दिए।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि बिना लाइसेंस के कहीं भी आतिशबाजी की बिक्री न की जाए। जो स्थान आतिशबाजी की बिक्री के लिए निर्धारित हैं उन स्थानों पर ही आतिशबाजी की बिक्री की जाए और आतिशबाजी की दुकानें अस्थायी टिनशेड बनाकर लगाई जाएं। उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी एसडीएम चिह्नित स्थलों की समीक्षा कर लें। निर्धारित मानकों के अनुरूप ही आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस जारी किए जाएं।
हर आतिशबाजी की दुकान पर अग्निशमन उपकरणों, बालू, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। आतिशबाजी बाजार में लगने वाली दुकानों के बीच में पर्याप्त अंतर होना चाहिए। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि कहीं भी अवैध भंडारण पाया गया और अवैध रूप से आतिशबाजी की बिक्री की गई तो कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। एसपी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह आतिशबाजी की फुटकर दुकानों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं और सुरक्षा इंतजामों को परखें।