खबर शहर , शिक्षिका के घर चोरी: चोर का हैरान करने वाला खुलासा- रेलबाजार थानेदार ने 25 लाख के जेवर बरामद कर बेच दिए – INA
बर्रा में शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी के मामले में पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह को कुछ दिन पहले रेलबाजार थानेदार ने पकड़ा था। थानेदार व उनके कारखास सिपाही ने करीब 25 लाख का सोना बरामद कर बेच दिया था और सभी आरोपियों को छोड़ दिया था। यह सुनते ही सकते में आए पुलिस अधिकारियों ने चोर के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एसीपी कैंट को दी है। जांच प्रभावित न हो इसलिए थानेदार को छुट्टी पर और सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।
बर्रा-छह के एमआईजी-32 निवासी शिक्षिका शालिनी दुबे के घर पर बीती 30 सितंबर को ताला तोड़कर करीब 25 लाख की चोरी हुई थी। शिक्षिका के पति बीएसएफ में नौकरी करते हैं। शालिनी ने बर्रा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच कर रहे बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी के आरोपी ने बताया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार थानाध्यक्ष विजय दर्शन शर्मा ने अभी कुछ दिन पहले पकड़ा था।