खबर शहर , यूपी रोडवेज में खतरे का सफर: बिना ऑल वेदर बल्ब के दौड़ रहीं 137 बसें, कोहरे से निपटने के लिए नहीं इंतजाम – INA

मथुरा में भी कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। रात और सुबह कोहरे होने के कारण वाहन चलाने में चालकों को परेशानी हो रही है। 14 नवंबर की सुबह मथुरा-दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग पर चलने वाली बस जैंत थाना क्षेत्र में पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें 12 यात्री भी घायल हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब, वाइपर, रिफ्लेक्टिव टेप और बैक लाइट लगाने के निर्देश एआरएम मदन मोहन शर्मा को दिए। निर्देश देने के बाद एक सप्ताह बाद भी रोडवेज बसों में न तो यह बल्ब लगाए गए हैं और न ही कोहरे से निपटने के अन्य इंतजाम किए हैं। बिना ऑल वेदर बल्ब के ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है।
आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ऑल वेदर बल्ब लगाने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही सभी बसों में यह लग जाएंगे। कोहरे में बिना ऑल वेदर बल्ब के बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मथुरा डिपो के बेड़े में कुल 167 बसें हैं। इनमें 98 निगम की तथा 69 अनुबंधित बसें हैं। अनुबंधित बस मालिकों से भी ऑल वेदर बल्ब समेत कोहरे से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें –  UP: ठंडी रोटी ने शादी में कराया बवाल, भिड़े बराती-घराती… तभी दूल्हे की बहन संग हुआ ऐसा कांड; मच गई अफरा-तफरी
 


कोहरे निपटने में अहम भूमिका निभाता है ऑल वेदर बल्ब
कोहरे में रोडवेज बसों की गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने में ऑल वेदर बल्ब अहम भूमिका निभाता है। सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा ने बताया कि ऑल वेदर बल्ब की खासियत है कि यह कोहरे में अपने आप पीले रंग का हो जाता है और कोहरा खत्म होने के बाद सफेद रोशनी देता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो बल्ब मुख्यालय से आते हैं, लेकिन कमी पड़ने पर स्थानीय स्तर पर भी बल्ब की खरीदारी की जाती है। एक बल्ब की कीमत 198 रुपये आती है।

ये भी पढ़ें –   UP: पति-पत्नी में हुआ दिल्ली में झगड़ा, आगरा में भिड़े दोनों के घरवाले; लाठी और चाकू…रिश्तदारों का बहा खून


दूसरे चरण का कार्य जारी 
सेवा प्रबंधक आगरा तुलाराम वर्मा ने बताया कि पहले चरण में मथुरा डिपो की लंबी दूरी पर चलने वाली 30 गाड़ियों में ऑल वेदर बल्ब, रिफ्लेक्टिव टेप, वाइपर और बैक लाइट सही कराने का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे चरण में कम दूरी पर चलने वाली बसों में ऑल वेदर बल्ब लगाने का कार्य किया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button