यूपी- बहराइच हिंसा: CM योगी का एक और बड़ा एक्शन, हटाए गए ASP पवित्र मोहन त्रिपाठी; दुर्गा प्रसाद तिवारी को मिली तैनाती – INA

बहराइच हिंसा के बाद अब एक्शन का दौर जारी है. सोमवार को योगी सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की. बहराइच के एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं उनकी जगह एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच में नई तैनाती दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, चूंकि पवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी ग्रामीण के पद पर थे. हरदी थाना क्षेत्र भी इन्हें के अंडर में आता था. हिंसा के बाद एएसपी मौके पर स्थिति को भांपने में नाकाम रहे और इतना बड़ा बवाल हो गया. तभी से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि देर-सवेर एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी पर गाज गिर सकती है.

हिंसा के बाद से योगी सरकार एक्शन में है. हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है. बीते दिनों नेपाल सीमा से पुलिस ने पांच आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. इनमें से रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज भी शामिल था. वहीं चार अन्य आरोपियों में मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, मोहम्मद फनीह और अन्य था. मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम पुलिस एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने से घायल भी हो गए थे.

खबर अपडेट की जा रही है.


Source link

Back to top button