यूपी- UP उपचुनाव: पल्लवी पटेल की पार्टी ने 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, AIMIM को दिए दो सीट – INA

उत्तर प्रदेश में कुल 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इस बीच यूपी की क्षेत्रीय पार्टी अपना दल कमेरावादी ने सोमवार को 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है. पूर्व में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रही अपना दल कमेरावादी ने उपचुनाव में इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने उपचुनाव की 9 सीटों में 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने दो सीटें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को सौंपी हैं. ओवैसी की पार्टी कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपना दल के साथ गठबंधन में उपचुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी फूलपुर, सीसामऊ, कटहरी सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ओवैसी ने कहा था पल्लवी बहन के साथ लड़ेंगे चुनाव

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी पीडीएम गठबंधन के तहत यूपी उपचुनाव में एक साथ ताल ठोकेगी. बीते दिनों उत्तर प्रदेश उपचुनावों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था,’हम अपनी बहन डॉ पल्लवी पटेल (अपना दल, कमेरावादी) के साथ मिलकर ये चुनाव लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर पल्लवी पटेल फैसला करेंगी.

यूपी के इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझावां और शीशामऊ सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि, वर्तमान में यूपी की 10 विधानसभा सीटें रिक्त हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वाराणसी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सीट पर चुनाव याचिका कोर्ट में लंबित है.

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव से कांग्रेस ने ऐसे ही नहीं खींचे कदम, इसके पीछे छिपा बड़ा सियासी मकसद?

वहीं, पीडीएम गठबंधन से यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है और बहुजन समाज पार्टी के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा. हालांकि, इस सबसे बीजेपी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.


Source link

Back to top button