यूपी – Varanasi News: दो करोड़ की हाईटेक मशीन से होगी सीवर की सफाई, वेस्ट से खाद बनाकर सप्लाई करेगा नगर निगम – INA

नगर निगम अब शहर की सीवर सफाई के लिए हाईटेक मशीन का प्रयोग करेगा। सोमवार की रात इसका ट्रायल भी कर लिया गया है। अब मंगलवार को मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा इसका शुभारंभ सामने घाट से करेंगे। यहां से इस हाईटेक मशीन के माध्यम से वीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक सफाई की जाएगी।

सीवर की सफाई के दौरान अक्सर मलवा सड़क पर इकट्ठा होता है और सीवर के पानी को रिसाइकिल के लिए एसटीपी प्लांट तक ले जाना होता है। नगर निगम ने दो करोड़ रुपये से ऑनसाइट फ्लड डिवॉटरिंग व्हीकल की खरीद की है।

नगर निगम के अफसरों ने बताया कि यह मशीन सीवर सफाई के दौरान पानी को रिसाइकिल करके वेस्ट को उससे अलग कर स्टोर कर लेगी। इसी वेस्ट का नगर निगम खाद बनाकर खेतों में सप्लाई करेगी। इससे किसानों को भी लाभ होगा और नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी। मेयर ने बताया कि इस मशीन से सफाई के बाद शहर में सीवर फ्लो से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button