यूपी – खैर उपचुनाव: तीसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, छह संभावित प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र – INA

खैर उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को भी कोई नामांकन नहीं हुआ। हालांकि, 21 अक्तूबर को छह संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। 

खैर तहसील परिसर में नामांकन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तहसील परिसर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को बैरिकेडिंग पर ही रोका जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी। 

दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। 12 नवंबर को खैर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा। इधर, भाजपा-रालोद, कांग्रेस, बसपा, सपा समेत किसी भी प्रमुख पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जबकि नामांकन में अब केवल चार दिन का ही समय बचा हुआ है। 

अब तक नौ लोग खरीद चुके हैं नामांकन पत्र

21 अक्तूबर को धारा सिंह खटीक, भूपेंद्र कुमार धनगर, अजीत सिंह, मुकेश कुमार, कुंवरपाल सिंह व अमरीश कुमार की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक सेट नामांकन पत्र खरीदा गया। वहीं, पिछले दो दिनों में तीन संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इस तरह तीन दिन में कुल नौ संभावित प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button