खबर शहर , संभल जिले में बुखार का कहर: सारंगपुर में दो और महिलाओं की मौत, 500 से ज्यादा लोग अभी भी करा रहे उपचार – INA
सौंधन के गांव सारंगपुर में बुखार से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। सोमवार को बुखार से पीड़ित गांव निवासी रामश्री (60) और जयवंती (56) ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की। जिसमें तीन डेंगू आशंकित मरीज मिल हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव सारंगपुर में बुखार से लोग तप रहे हैं। पिछले सप्ताह गांव के पांच लोगों की बुखार से मौत हुई थी। जबकि एक हजार से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित थे। ऐसा कोई घर नहीं है, जिसमें कोई बुखार से पीड़ित न हो। गांव निवासी रामश्री और जयवंती भी कई दिन से बुखार से पीड़ित थीं।
सोमवार को दोनों की मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि गांव निवासी रामश्री काफी समय से बीमार थीं। जबकि परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। दवाई से लाभ नहीं हुआ और दम तोड़ दिया। जयवंती के बेटे शिवपाल ने बताया कि उसकी मां को छह दिन से बुखार आ रहा था।
उपचार संभल के निजी अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 205 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें 80 बुखार पीड़ित मरीजों की जांच की गई। जिसमें तीन डेंगू आशंकित मरीज मिले हैं।
जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो 10 दिन के अंदर सात लोगों की बुखार से जान जा चुकी है। अन्य बुखार पीड़ित मरीजों में अब दहशत का माहौल बन रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि वायरल का असर गांव में ज्यादा है।
डेंगू आशंकित तीन मरीज मिले हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
गांव में गंदगी तो नहीं बुखार पनपने का कारण
गांव सारंगपुर में पिछले 15 दिन से बुखार का प्रकोप है। सात लोगों की मौत हो चुकी है। 500 से ज्यादा लोग अभी भी बुखार की चपेट में हैं। 50 से ज्यादा लोग निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। जांच में सभी मरीजों की प्लेटलेट्स कम मिल रही हैं। तेजी से गिरती प्लेटलेट्स ही ग्रामीणों की चिंता का कारण बन रही हैं।
इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में सफाई और फॉगिंग कराई गई। जिससे मच्छरों से राहत मिल सके और गांव में गंदगी से राहत मिले।
सपा विधायक ने उपचार की मांग उठाई
गांव सारंगपुर में वायरल बुखार के प्रकोप में सात लोगों की मौत का मामला सपा विधायक पिंकी यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने एक्स पर लिखकर बेहतर जांच और उपचार कराने की मांग उठाई है। विधायक ने कहा है कि गांव में लगातार मौतें हेा रही हैं। इससे अन्य बीमार लोगों में दहशत फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से लेते हुए लोगों को राहत देनी चाहिए।
गांव सारंगपुर में लगातार टीम निगरानी रख रही है। जो गंभीर बीमार हैं उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई गई है और फॉगिंग भी कराई है। -डॉ. तरुण पाठक, सीएमओ, संभल।