खबर शहर , Kanpur: दिवाली से पहले हवा हुई खराब, शहर पहुंचा रेड जोन में, एक्यूआई 186 – INA
त्योहारी सीजन में बाजारों में होने वाली वाहनों की भीड़ से उठने वाले धुएं, कूड़ा जलाने और धूल की वजह से शाम के समय हवा खराब हो गई। दोपहर में शहर में प्रदूषण की मात्रा 76 एक्यूआई के आसपास थी, जो रात 9 बजे तक 176 तक और रात 10 बजे यह 186 पहुंच गई। सुबह ग्रीन जोन से शुरुआत के बाद रात को शहर रेड जोन में पहुंच गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार की सुबह एक्यूआई ग्रीन जोन यानि 55 एक्यूआई के बीच और दोपहर में यलो जोन यानि शहर में प्रदूषण की स्थिति 95 एक्यूआई और रात 10 बजे यह बढ़कर रेड जोन यानि प्रदूषण की मात्रा 186 एक्यूआई पहुंच गई। प्रदूषण की मात्रा रात 9 बजे 176 थी जो एक घंटे में प्रति क्यूबिक मीटर 10 एक्यूआई बढ़ गया। इससे साफ है कि शाम से रात तक शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। दिन का पारा बुधवार को एक डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन न्यूनतम तापमान तीन दिन में 1.5 डिग्री घटकर 19.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।