खबर शहर , Aligarh Nagar Nigam: संपत्तिकर जमा न करने पर आठ घर सील, बड़े बकायेदारों से वसूले 15 लाख रुपये – INA

संपत्तिकर जमा नहीं करने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 22 अक्तूबर को कर जमा नहीं करने वाले आठ लोगों के घरों को सील कर दिया गया है। वहीं, शहर के चारों जोनों में बड़े बकायेदारों से 15 लाख रुपये वसूले गए हैं।

   

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि जोन-1 में रमजानी खां से तीन लाख, असमद नसीह से 60,000 रुपये, विकास रोहित से 2,50,000 रुपये की वसूली की गई। जोन-2 में महावीर सिंह से 44,083 रुपये, धर्मवीर सिंह से 40,000 रुपये की वसूली की गई। मोहनलाल, महावीर सिंह, मुकेश कुमार, रक्षपाल सिंह, ओंकार यादव के घर पर तालाबंदी की गई है। 

 जोन-3 में सुल्ताना बेगम से 60,000 रुपये, अफसर जहां से 50,000 रुपये, अकीला बेगम से 30,000 रुपये, अलीगढ़ लॉक्स कंपनी से 50,000 रुपये, रफीउद्दीन से 50,000 रुपये, नासिर हुसैन जाहिद हुसैन से 25,000 रुपये, मौलाना कासिम से 40,000 रुपये की वसूली की गई। जोन-4 में उमेश कुमार, पुष्पा देवी, विमलेश कुमारी के घर पर तालाबंदी की गई। 

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में 200 बड़े बकायेदार हैं। संपत्तिकर जमा न करने पर तालाबंदी की कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा। जिन भवन स्वामियों और बकायेदारों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है, उनकी सूची तैयार की गई है। जल्द उन पर भी तालाबंदी की जाएगी। महापौर प्रशांत सिंघल ने कर दाताओं से अपील की है कि वह अक्तूबर महीना समाप्त होने से पहले कर का भुगतान जमा करें और छूट का लाभ उठाएं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button