यूपी – Hardoi: डिप्टी सीएमओ ने सील किया शांतिकुटी अस्पताल, गर्भवती की हुई थी मौत – INA

बीते शनिवार को मेडिकल कालेज से रेफर करने पर प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराई गई गर्भवती की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। प्राइवेट अस्पताल ने खून चढ़ाने के नाम पर दाे यूनिट के लिए 12000 रुपये गर्भवती के पति से जमा कराए थे और देर रात तक खून की व्यवस्था नहीं कर पाए थे। खून की कमी से गर्भवती की मौत हो गई थी। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार सिंह की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में छापा डालकर सील कर दिया।

सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुरवा निवासी सुधीर वाजपेयी की पत्नी रामनंदिनी (32) गर्भवती थी। शनिवार को उसे मेडिकल कालेज से रेफर करने पर परिजन शांतीकुटी अस्पताल ले गए थे। यहां खून की जांच और अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर 2650 रुपये जमा करा लिए गए। यहां मिले चिकित्सक ने खून की कमी की बात कहते हुए दो यूनिट खून के लिए 12 हजार रुपये जमा करा लिए थे। इसके बाद भी खून नहीं चढ़ाया गया था। रामनंदिनी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में खून की कमी से मौत होने की बात सामने आई थी। यह भी पता चला था कि अस्पताल में कोई चिक्तिसक ही तैनात नहीं है। इस जानकारी पर डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शांतिकुटी अस्पताल पहुंचकर इसे सील कर दिया। डा. मनोज ने बताया कि मौके पर न तो काेई मरीज मिला और न चिकित्सक। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button