खबर शहर , Agra News: जल्द नए रूप में दिखेगा रेलवे स्टेशन – INA
कासगंज। स्थानीय कासगंज रेलवे स्टेशन अगले साल नए स्वरूप में दिखेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प हो रहा है। रेलवे द्वारा स्टेशन के सौंदर्यीकरण करवाए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज, स्वचालित सीढि़यां, लिफ्ट, यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। मथुरा से बरेली रेल मार्ग के बीच कासगंज जंक्शन को महत्वपूर्ण स्टेशन है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने यहां विभिन्न कार्याें के लिए स्वीकृति प्रदान दी है। इनमें स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के फर्श बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर भी यह काम शुरू हो चुका है। दूरसंचार और जीआरपी कार्यालय दूसरी जगह स्थानांतरित किए गए हैं। फुटओवर निर्माण का कार्य चल रहा है। यह फुट ओवरब्रिज करीब 12 मीटर चौड़ा रहेगा। स्टेशन पर करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर करीब 33.25 करोड़ रुपये से आएगी। यह सभी कार्य अगले साल मार्च तक पूरे होने की संभावना है।