यूपी – यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा: दो कारों की भिड़ंत में सोनीपत के ट्रांसपोर्टर की मौत, दंपती सहित चार घायल – INA
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की भिड़ंत में सोनीपत के ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार दंपती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हरियाणा-सोनीपत के थाना बड़ी स्थित गांव पीपली खेड़ा निवासी विजय कुमार (36) पुत्र महावीर सिंह सोनीपत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते थे। रविवार को वह अपनी स्विफ्ट कार से मथुरा आ रहे थे। प्रात: 5:30 बजे नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 65.5 पर दूसरी कार से भिड़ंत हो गई। मौके पर ही विजय कुमार की मौत हो गई।
दूसरी कार में दंपती सहित चार व्यक्ति सवार थे। कार को आंबेडकर नगर निवासी चालक उमेश चला रहा था। दुर्घटना में आजमगढ़ के थाना दबई निवासी मनझारिया निवासी मिंटू, उनकी पत्नी शिल्पा और पुत्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया सड़क हादसे में घायलों को भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मिंटू घर से जा रहे थे फरीदाबाद
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में घायल मिंटू ने बताया कि वह अपनी कार से पत्नी व बच्चे सहित आजमगढ़ स्थित घर आए थे। वह वापस फरीदाबाद जा रहे थे। फरीदाबाद में रहकर वह ओला कैब चलाते हैं। तीनों का इलाज फरीदाबाद में चल रहा है।