यूपी – Ozone City Road Aligarh: निर्माण की सुस्त रफ्तार, 5.7 किमी लंबी सड़क के लिए करना होगा अभी छह माह इंतजार – INA

अलीगढ़ के रामघाट रोड से सिंधौली बंबा पनैठी तक बन रही सड़क का निर्माण पांच महीने से जारी है, लेकिन 5.7 किमी लंबी रोड अब तक पूरी नहीं बन पाई है। इसको बना रहे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार इसका निर्माण मार्च 2024 में शुरू हुआ है। अनुबंध के अनुसार 3 मार्च 2025 तक इसका निर्माण पूरा होना है। ऐसे में इस सड़क से आने जाने वाले हजारों लोगों को अभी छह महीने तक ऐसे ही दुश्वारियां झेलनी पड़ेगीं।

सड़क पर डाली गईं गिट्टियां उछल कर लग रही हैं। मिट्टी और धूल से चेहरे और कपड़े खराब हो रहे हैं। बारिश होने पर कीचड़ हो रहा है। स्कूली बच्चे अक्सर यूनीफार्म खराब होने पर डांट खा रहे हैं। वाहन फिसल रहे हैं। वाहनों का रखरखाव खर्च भी बढ़ रहा है। लोग इसको जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर कहते हैं कि इसको जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर है। बरसात अब खत्म होने वाली है। इसके बाद सड़क पर तारकोल की परत डाली जाएगी। इससे पहले गिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा है। सड़क बनने के बाद सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।

सड़क के बारे में प्रमुख बिन्दु

  • 5.7 किमी लंबी 7 मीटर चौड़ी सड़क बन रही
  • 18 करोड़ रुपये सड़क के सुंदरीकरण की लागत
  • 9 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कार्य होगा
  • 2 करोड़ रुपये से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे
  • 2 करोड़ रुपये जीएसटी सहित अन्य कर का भुगतान
  • 3 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक ठेकेदार को मिला
  • मैसर्स कृष्णा नाम की कंपनी इस सड़क को बना रही है

दो करोड़ से जाफरी ड्रेन पर बनेगा सुरक्षा बैरियर


इस सड़क पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। जिसमें जाफरी ड्रेन के किनारे 5.7 किमी लंबा मैटल क्रश बैरियर लगाया जाएगा। इसकी ऊंचाई लगभग 4 फुट होगी। इसके नीचे दीवार भी बनेगी। इसके बनने से किसी वाहन के नाले में पलटने की संभावना कम हो जाएगी।
सड़क खराब होने की वजह से गाड़ियां भी खराब हो रही हैं। इससे हर महीने पांच हजार रुपये तक अतिरिक्त खर्च हो रहे हैं। – अमित चौधरी
छह महीने से 5.7 किमी सड़क बन रही है। कब तक पूरी होगी कुछ पता नहीं है। अधिकारी कहते हैं कि छह महीने और लगेंगे। – मेघराज सिंह
यह सड़क 2019 से जर्जर हाल है। पांच साल हो गए हैं, अब तक बन नहीं पाई है। लोग इस सड़क पर आने से कतराते हैं। –मंगल वार्ष्णेय
रोज धूल में सफर करते हैं। कपड़े खराब हो जाते हैं। वाहन खराब हो रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। – गौरव
सड़क पर गिट्टियां डाल कर छोड़ दिया है। यह टायरों से दब कर उछलती हैं और लगती हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। – ज्ञानेंद्र


Credit By Amar Ujala

Back to top button