देश – Hezbollah को दोहरा झटका, Israel ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, जानें- कौन था हाशिम सफीद्दीन #INA

Hashem Safieddine Killed: इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को दोहरा झटका दिया है. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराए जाने के बाद उसके उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को भी इजरायली सेना ने मार गिराया है. आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने खुद इस खबर की पुष्टि की है. इससे पहले इजरायली फोर्स ने एक्स पर पोस्ट कर हाशिम सफीद्दीन को मार गिराने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: Hassan Nasrallah Killed: ऑपरेशन न्यू ऑर्डर, जिससे Israel ने खोदी हिजबुल्लाह चीफ की क्रब, शॉकिंग था पूरा मिशन!

मारा गया हाशिम सफीद्दीन

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हाशिम सफीद्दीन डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नईम कासिम के साथ मिलकर हिजबुल्लाह को ऑपरेट कर रहे थे. हाशिम सफीद्दीन को अगले हिजबुल्लाह चीफ के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि जब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा हो पाती, उससे पहले ही इजरायल ने उसे मार गिराया.

ये भी पढ़ें: Hezbollah ने लिया पेजर अटैक का बदला? Israel पर दागी कादर-1 मिसाइल, जानिए कितना घातक है ये हथियार

कौन था हाशिम सफीद्दीन? (Hashem Safieddine Profile)

  • हाशिफ सफीद्दीन एक्यूटिव काउंसिल के प्रमुख के रूप में हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता था. 
  • वह जिहाद परिषद (Jihad Council) में भी शामिल होता था, जो हिजबुल्लाह के मिलिट्री ऑपरेशंस को मैनेज करती है.
  • हाशिम सफीद्दीन नसरल्लाह के चचेरे भाई था और उसकी तरह ही एक मौलवी था, जो इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का संकेत देने वाली काली पगड़ी पहनते हैं.
  • अमेरिका ने 2017 में हाशिम सफीद्दीन को आतंवकवादी घोषित किया था. हाशिम अपने आक्रामक और भड़काऊ बयानों के लिए जाना जाता था.

इससे पहले भी हाशिम सफीद्दीन के मारे जाने की खबर आई थी. हालांकि, अब खुद हिजबुल्लाह ने भी मान लिया है कि हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमले में मारा गया है. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button