यूपी- Meerut News: एक लाख एंट्री फीस, 50 से अधिक व्यापारी और जुए का खेल… मेरठ के Casino की कहानी – INA

उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित होटल हारमनी में कैसीनो खेलने वाले व्यापारियों को पुलिस अब चिन्हित कर रही है. इनकी संख्या अब 50 से अधिक हो चुकी है. व्यापारी एक लाख की एंट्री फीस दे कर होटल में कसीनो खेलने आए थे. कैसीनो में आने वालों की पहचान की जा रही है. गुरुग्राम और गोवा से कैसीनो पर इस्तेमाल होने वाले कॉइन को मंगाया था. पुलिस को छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ से अधिक कैसीनो कॉइन बरामद हुए थे.

कैसीनो हिंदुस्तान की धरती पर कानूनी रूप से अवैध है. बीते सोमवार को देर रात मेरठ पुलिस को होटल हार्मनी में कैसीनो खिलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मेरठ के 3 स्टार “होटल हारमनी इन” में पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध कैसीनो चलता हुआ पाया गया. यहां पुलिस कैसीनो में इस्तेमाल होने वाले कॉइन समेत कई और चीजें बरामद की है. कैसीनो में आने के लिए स्पेशल कार्ड से बुकिंग की गई थी. पुलिस ने होटल से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें होटल मालिक नवीन अरोड़ा भी शामिल है. वहीं 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नवीन अरोड़ा व्यापार संघ से जुड़े हैं और साल 2012 के आसपास भाजपा के पदाधिकारी भी रहे हैं. वहीं परत दर परत अब पुलिस कैसीनो के कनेक्शन ढूंढने में लगी है.

15 दिन पहले पहुंचे थे टेबल और कॉइंस

पुलिस की तफ्तीश में अब तक सामने आया है कि कैसीनो टेबल और कसीनो कॉइंस को गोवा और गुरुग्राम से मंगाया गया था. पुलिस का कहना है कि पता चला है कि वहां से भी कुछ लोग यहां पहुंचे थे. वहीं सूत्रों की माने तो लगभग 15 दिन पहले कैसीनो का सामान होटल में लाया गया था और उसके बाद उसका प्रचार किया गया, व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत कर बुकिंग की गई थी. इस मामले 50 से अधिक व्यापारियों ने पंजीकरण कराया था और हर एक व्यक्ति की 1 लाख एंट्री फीस थी.

व्यापारियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं बताया जा रहा है कि होटल हारमनी इन में चलाए जा रहे कैसीनो को लेकर पुलिस वहां आने वाले सभी की तलाश और पहचान में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी वीडियो की रिकॉर्डिंग के आधार पर लगभग 50 से 60 लोग आए थे. जिसमें काफी लोगों की पहचान की गई है. इन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. वहीं होटल के खिलाफ पुलिस ने जो रिपोर्ट बनाकर भेजी है उस पर भी संबंधित विभाग जल्द अपनी जांच शुरू करेगा.


Source link

Back to top button