खबर शहर , UP News : उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी शामिल – INA
उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने माफिया अतीक के बेटे अली और उमर समेत कुल 15 आरोपियों पर बृहस्पतिवार को गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
इसमें फरार चल रहे पांच लाख के तीन इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान भी शामिल हैं। धूमनगंज थाने में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड ने यूपी में सनसनी फैला दी थी। धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर पर बम व ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
मामले में पुलिस ने अबतक माफिया अतीक अहमद के बहनोई मेरठ निवासी एखलाक अहमद, अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, बेटे अली, उमर, वकील विजय मिश्रा, ड्राइवर कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाला, इकबाल अहमद, सदाकत खान, मोहम्मद अरशद, शाहरुख और इकबाल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लेकिन, शिवकुटी के लाला की सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम, पूरामुफ्ती के मरियाडीह निवासी साबिर और सिविल लाइंस के रहने वाले अरमान की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इन तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया था। वहीं, अब सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
12 आरोपी जेल में, तीन फरार
अधिकारियों के मुताबिक, इस बात के प्रमाण मिले हैं, कि यह गैंग आर्थिक लाभ के लिए संगठित होकर अपराध करता रहा है। पूर्व में यह गैंग अतीक व अशरफ की सरपरस्ती में संचालित होता रहा। जबकि अब इसका सरगना अतीक का बेटा अली है। सिटी डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में अब तक कुल 15 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनमें से 12 जेल में हैं जबकि तीन फरार हैं। इन सभी के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।