यूपी – Kanpur: चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, साइबर सेल करेगी धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले की तलाश – INA

ई-मेल भेजकर चकेरी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच डीसीपी पूर्वी ने साइबर सेल को साैंप दी है। अब साइबर सेल वह आईपी आईपी एड्रेस तलाश कर रही है जिससे ई-मेल जेनरेट हुआ है। चार और पांच अक्तूबर को दो अज्ञात ई-मेल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को मिले थे। इनमें चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी।

सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट केएस राठौड़ ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया था। इस संंबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि मेल किस आईपी एड्रेस से जेनरेट हुई है। जल्द ही साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button