खबर शहर , Agra News: पशुपालन विभाग ने दे दीं एक्सपायरी दवाएं – INA
बिछवां। क्षेत्र के गांव जगतपुर में पशुपालन विभाग की ओर से एक्सपायरी डेट की दवाएं वितरित की गई थीं। ग्रामीणों ने जानकारी ्रपर इसे लेकर विरोध जताया था। इस पर पशुपालन विभाग ने फार्मासिस्ट को गांव भेजकर दवाएं बदलवा दीं।
शुक्रवार को जगतपुर के पंचायत भवन पर पशुपालन विभाग ने एक आरोग्य शिविर का आयोजन किया था। इसमें पशुपालकों को मवेशियों की जांच के बाद दवाओं का वितरण भी किया था। शिविर में मवेशियों को कृमि मुक्ति के लिए पशुपालकों को दवा का वितरण किया था। ये दवा एक्सपायरी डेट की दे दी गईं थीं। मई 2024 में ही ये दवा एक्सपायर हो चुकी थी। घर पहुंचकर जब ग्रामीणों ने ये देखा तो वे आक्रोशित हो गए थे।
पशुपालन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था। जानकारी होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सोमदत्त ने फार्मासिस्ट को गांव भेजकर दवाएं बदलवा दीं। इसके बाद ग्रामीणों की नाराजगी समाप्त हो गई। हालांकि किसी भी पशुपालक ने मवेशी को एक्सपायरी डेट की दवा नहीं खिलाई थी।