यूपी – दिवाली पर जनता को तोहफा: सरसों का तेल और रिफाइंड के दाम गिरे, इतनी सस्ती हुईं दालें…देखें रेट लिस्ट – INA
बढ़ती महंगाई से इस दिवाली लोगों को राहत मिली है। खाद्य वस्तुओं के दाम स्थिर होने से घर की रसोई इस बार ज्यादा महकने की उम्मीद है। सरसों तेल और रिफाइंड के दाम पांच-पांच रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं। अरहर की दाल और राजमा के दाम भी गिरे हैं। इससे ग्राहक और विक्रेता दोनों वर्गों में खुशी है।
शाहगंज बाजार स्थित किराना के थोक व फुटकर विक्रेता दीपक अग्रवाल ने बताया कि आमतौर पर दिवाली या अन्य किसी बड़े त्योहार से पहले खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगते थे। इस बार राहत है। एक माह में कई वस्तुओं के दाम गिरे हैं। कई के दाम स्थिर हैं।
ये भी पढ़ें –
चूड़ियों ने करा दी कलह: पत्नी की इस हरकत ने उड़ाए पति के होश, थाने पहुंच गई…मामला सुन पुलिस भी सन्न