यूपी – Hathras: आगरा से आने वाला 220 केवी का तार टूटा, तीन तहसीलों में आपूर्ति लड़खड़ाई, देर रात तक लोग रहे परेशान – INA
5 सितंबर को हाथरस जिले के तीन तहसील क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। आगरा के पीली पोखर बिजलीघर से हाथरस के मीतई बिजलीघर को आने वाली 220 केवी लाइन टूटने के कारण यह दिक्कत हुई। तीनों तहसील क्षेत्रों में अलग-अलग बिजली घर से जोड़ कर आपूर्ति दी गई। जिससे लोगों को परेशानी हुई।
सुबह करीब नौ बजे आगरा के 440 केवी बिजली घर से मीतई को आने वाली 220 केवी की लाइन सादाबाद से हाथरस के बीच गांव बघना के निकट तार टूट गया। लाइन टूटते ही मीतई बिजली घर से होने वाली विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सादाबाद क्षेत्र को आगरा के एक अलग फीडर से जोड़कर आपूर्ति की गई। वहीं सासनी को हसायन बिजलीघर से आपूर्ति की गई। हाथरस को हरदुआगंज से बिजली दी गई। ओवरलोडिंग के चलते सभी क्षेत्रों को रुक-रुक कर आपूर्ति दी गई। इससे पूरे जनपद की विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई। हाथरस के कई बिजली घर के अलावा आगरा पीली पोखर से विद्युत कर्मियों को मौके पर बुलाकर देर शाम तक तार जोड़े जाने का काम किया गया।
सुबह से ही बिजली नाटक करती रही। कई बार लाइट काफी देर के लिए गई। सुना है कहीं किसी लाइन में दिक्कत हो रही है।-सुरेश शर्मा, निवासी सहपऊ।
सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बंद है। दिन के समय कुछ देर के लिए लाइट आई थी। रात में भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही। सारे काम ठप हो गए हैं।-भरत गुप्ता, निवासी ससानी।
दिन के समय इन्वर्टर बंद हो गया। पता चला कि सुबह से ही लाइट नहीं आ रही। विद्युत शिकायत केंद्र पर बताया गया कि बाहर से ही लाइट खराब है। -जोगेन्द्र सिंह, मेंडू रोड हाथरस।
लाइन न आने के कारण सब काम ठप हो गए हैं। कई बार बिजली घर को फोन किया, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला है। अब तो लाइट भी नहीं जल पा रहीं। गर्मी से भी परेशान हैं।-विष्णु शर्मा, निवासी नवल नगर, हाथरस।
आज सुबह मीतई फीडर को आने वाली लाइन टूटने के कारण करीब पूरे जिले में ही थोड़ी थोड़ी देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। तार जोड़े जाने का काम देर शाम तक पूरा कर, आपूर्ति सुचारू की गई है।-राजेश कुमार, एसडीओ विद्युत, मीताई बिजलीघर, हाथरस।
इन्वर्टर हो गए बंद