यूपी- UP: भगवा टीशर्ट पहनकर गैर समुदाय का युवक सर्व कर रहा था बिरयानी, बजरंग दल ने काटा हंगामा – INA
कानपुर में बजरंगदल एक्शन मोड पर है. शहर में हाल ही में मामा भांजे की किदवई नगर बिरियानी वेज कबाब पर्यटन की दुकान में मांस की मिलावट के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में झंकार हंगामा काटा था, जिसके बाद दुकान पर बुलडोजर भी चला था. ऐसे में अब एक बार फिर बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के रामगोपाल चौराहे पर बउआ वेज कबाब पराठे की दुकान पर वेज कबाब पराठा और बिरयानी खाने पहुंच गए.
दुकान पर श्री राम की भगवा शर्ट पहनकर गैर समुदाय का युवक खाने का सामान सर्व कर रहा था. ऐसे में जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खाने के स्वाद में गड़बड़ी लगी तो उन्होंने परोसने वाले का नाम पूछ लिया इस पर वह अपना नाम छुपाने लगा. दल के कार्यकर्ताओं को जब शंका हुई तो उन्होंने उससे उसका आधार कार्ड मांगा, जिस पर उसने आधार कार्ड न होने की बात कह दी. इसके बाद बजरंग दल के लोगों ने दुकान मालिक बउआ सविता से उस युवक के बारे में पूछा तो मालूम चला कि शख्स मुस्लिम समुदाय का है.
क्यों पहन रखी थी भगवा टी शर्ट?
युवक से पूछे जाने पर कि उसने यह टी शर्ट क्यों पहनी तो उसने बताया कि दुकान मालिक ने प्रचार के लिए पहनाई है. इसके बाद दुकान मालिक और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में विवाद शुरू हो गया. बजरंग दल के साथ साथ गौ सेवक दल और विहिप के युवाओं ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा काटा इसकी जानकारी पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस में मामले को जांच पड़ताल के बाद मुकदमा लिखकर मामला शांत कराया. इस मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल नगर मंत्री विकास शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए.
क्या है मामला? UP: भगवा टीशर्ट पहनकर गैर समुदाय का युवक सर्व कर रहा था बिरयानी, बजरंग दल ने काटा हंगामा
बजरंग दल नगर मंत्री विकास शुक्ला ने बताया कि दो कार्यकर्ता रामगोपाल चौराहे पर कबाब पराठा खाने आए थे. ऐसे में स्वाद में कुछ भिन्नता लगी तो उनको शक हुआ उन्होंने जयश्री राम की टी शर्ट पहने युवक का नाम पूछा तो वह कतराने लगा. इसके बाद उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं को और पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मोहम्मद कल्लू बताया, जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए और सामग्री में मिलावट करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने प्रकरण की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
Source link