खबर शहर , Diwali 2024: धनतेरस से दिवाली तक वाहनों की नो एंट्री, 27 से 31 की तक मुरादाबाद में लागू रहेगा रूट डायवर्जन – INA
धनतेरस से लेकर दिवाली तक शहर के मुख्य बाजारों में दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा के संचालन पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। गुरहट्टी चौराहे से कोतवाली की ओर किसी तरह का कोई वाहन नहीं जाएगा। धनतेरस यानी 27 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से लेकर 31 अक्तूबर की देर रात तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
यातायात पुलिस की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्थायी पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। 27 से 31 अक्तूबर तक भारी वाहनों की नो एंट्री का समय सुबह साढ़े पांच बजे से रात दो बजे तक रहेगा।
15 सेक्टर में बांटा गया शहर, ऊंची इमारतों से होगी निगरानी
धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर शहर को 15 सेक्टर में बांटने के साथ ही जगह-जगह पुलिस तैनात की जाएगी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शहर को 15 सेंटर में बांटा गया है। इसके अलावा 50 जगह अस्थायी पुलिस पिकेट बनाए गए हैं, जहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
इसके अलावा 25 ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गुरहट्टी, गंज बाजार, मंडी चौक, सराफा बाजार, हरथला सराफा बाजार, लाइनपार, गुलाबबाड़ी, डबल फाटक सराफा बाजार में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कोतवाली क्षेत्र के गंज बाजार, चौमुखा पुल, मंडी चौक में चार मोबाइल टीम लगाई गई हैं।
इस दौरान सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा। कहीं से कोई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर भेजी जाएगी। इनके अलावा पुलिस की लैपर्ड और यूपी डायल 112 की पीआरवी पर भी तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट रहेंगे। इनके अलावा खुफिया तंत्र भी अलर्ट है।
यह रहेगी व्यवस्था
गुरहट्टी चौराहा से टाउन हाल की तरफ दो पहिया, ई-रिक्शा, कार, ऑटो समेत कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। वाहनों के लिए मंडल आयुक्त कार्यालय के पास और जेल के पास खाली पड़ी जगह में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा घास मंडी जैन धर्मशाला में भी अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
- टाउन हाल से मंडी चौक की तरफ दो पहिया, ई-रिक्शा, कार, ऑटो समेत अन्य वाहन नहीं जा सकेंगे और न ही वापस आ सकेंगे।
- नीम का प्याऊ से वाहन गुरहट्टी चौराहा और टाउन हाल की तरह नहीं जा सकेंगे।
- इंपीरियल चौराहा से बुध बाजार चौराहा की ओर जानने वाले वाहन हिंदू कॉलेज तक ही जा सकेंगे।
- ताड़ीखाना चौराहे से बुधबाजार की ओर केवल दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे।
- संभली गेट से मंडी चौक की ओर दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा कार और ऑटो नहीं जा सकेंगे।
- एस कुमार चौराहे से मंडी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जा पाएगा।
- जामा मस्जिद चौराहे से मंडी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को केवल जीआईसी चौराहे तक ही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों की पार्किंग जीआईसी में होगी।
- तहसील स्कूल से चौमुखा पुल की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और न ही वापस आएगा।
- कटरा नाज से अमरोहा गेट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और न ही वापस आएगा।
- बुधबाजार से असालतपुरा चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और न ही वापस आएगा।
- मधुबनी तिराहे से साईं मंदिर की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा। इन वाहनों की पार्किंग तहसील किला के पास रहेगी।
- नवीन नगर मोड़ से कोई भी वाहन बाजार में नहीं जाएगा। कांठ रोड पीएसी तिराहे से हरथला तक कोई भी वाहन रोड पर खड़ा नहीं किया जाएगा। इन वाहनों की पार्किंग नई तहसील किला के पास होगी।