यूपी – संभल में तोड़ा कानून: सिपाही और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, युवक से पूछताछ करने पर भड़क उठे ग्रामीण – INA
कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मिलक साकिन शोभापुर में बृहस्पतिवार की रात युवक से पूछताछ करने पर ग्रामीण भड़क गए और यूपी डायल 112 के सिपाही व होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है।
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी गांव पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यूपी डायल 112 पर तैनात सिपाही अजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे वह होमगार्ड आनंद बाबू के साथ बाइक से जा रहे थे। गांव के बाहर उन्हें एक युवक घूमता दिखा।
संदिग्ध लगने पर उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ की तो अभद्रता करने लगा। इसी दौरान गांव के कई अन्य लोग भी मौके पर आ गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सिपाही और होमगार्ड घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने कैला देवी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सिपाही और होमगार्ड पर हमला और मारपीट की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। लेकिन उससे पहले ही पुलिस पर हमला करने के आरोपी भाग गए। पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। एसपी ने बताया कि घायल सिपाही और होमगार्ड का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।