यूपी – Moradabad: अवैध खनन में त्वरित कार्रवाई न करने पर कमिश्नर नाराज, एडीएम सहित चार अफसरों पर गाज गिरने के आसार – INA

अवैध खनन की शिकायत की जांच करने रामपुर के स्वार पहुंची अपर आयुक्त के नेतृत्व वाली टीम का घेराव किए जाने की घटना पर कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने रामपुर के डीएम जोगिंदर सिंह से एडीएम (वित्त एवं राजस्व), खनन अधिकारी, एसडीएम स्वार और स्वार के थाना प्रभारी से जवाब तलब कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम के कार्रवाई नहीं करने पर कमिश्नर शासन को पत्र भेजेंगे। कमिश्नर के निर्देश पर अपर आयुक्त सर्वेश गुप्ता और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम शनिवार की रात रामपुर भेजी गई थी। साथ ही मुरादाबाद और रामपुर के अधिकारियों को रात नौ बजे से खनन से जुड़े वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए थे।

मुरादाबाद से पहुंची टीम ने स्वार क्षेत्र में चेकिंग के लिए रेत से लदी गाड़ियों को रोक लिया था। इस दौरान खनन से जुड़े लोगों ने अधिकारियों की टीम को घेर लिया था। आरोप है कि कॉल करने पर स्वार के थाना प्रभारी ने मोबाइल नहीं उठाया। एसडीएम  भी दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे। खनन अधिकारी ने कागज लेकर रेत की गाड़ियों को छोड़ दिया।

आरोप है कि एडीएम (वित्त एवं राजस्व) का रुख भी टीम के प्रति सहयोगात्मक नहीं रहा था। टीम ने चार स्टोन क्रशरों की जांच भी की थी। इनमें एक बंद मिला। अन्य क्रशरों के कर्मचारी बगैर पता लिखे पर्ची काट रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नर ने डीेएम को चारों अधिकारियों का जवाब तलब कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 48 घंटे बाद डीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button