यूपी – सड़क सुरक्षा सप्ताह: मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 15 दिन अभियान… रोज सिर्फ 100 चालान, निभाई गई औपचारिकता – INA

मुरादाबाद मंडल में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। मंडल के पांच जिलों में 15 दिन अभियान चलाने के बाद भी परिवहन विभाग सिर्फ 1300 वाहनों का ही चालान कर सका यानी प्रतिदिन 100 से भी कम चालान हुए, जबकि हर शहर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। 

मुरादाबाद मंडल (अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर और संभल) के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैँ। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने दो से 16 अक्तूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया। 

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 15 दिन के अभियान में महज 1300 वाहनों का चालान किया। इसमें मुरादाबाद मेंे 202, अमरोहा मेंे 550, बिजनौर मेंे 243 और रामपुर व संभल में कुल 300 चालान किए गए, जबकि तेज गति से वाहन चलाने, उल्टी दिशा में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करने व नशे में वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोग प्रतिदिन हर शहर में घूमते नजर आते हैं। परिवहन विभाग में मुरादाबाद के आठ लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। 

आरटीए की बैठक स्थगित अब 26 नवंबर को

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक विधानसभा निर्वाचन प्रस्तावित होने के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त सभागार में 24 अक्तूबर को होने वाली बैठक अब 26 नवंबर को होगी। इसमें 10 नवंबर तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में चालान काटने के अलावा चालकों एवं परिचालकों के लिए कई स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए। इसके साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत करीब 700 चालकों को जागरूक किया गया। प्रवर्तन विभाग में मौजूद कर्मचारियों के हिसाब से बेहतर काम हुआ है।
– प्रणव झा, आरटीओ (प्रवर्तन)


बस अड्डों को शहर से बाहर करने की मांग

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार की रात मुलाकात कर शहर के निजी और परिवहन विभाग के बस अड्डों को शहर के बाहर स्थानांतरित कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। नगर विधायक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री को पत्र देकर बताया कि रामपुर, दिल्ली रोड और कांठ रोड की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर काशीपुर बस अड्डा एवं टांडा-बाजपुर बस अड्डे का निजी संचालन हो रहा है।

इसके कारण नगर में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। इन बस अड्डों के पास ही परिवहन विभाग का बस अड्डा गांधी नगर से संचालित हो रहा है। उससे . प्रभात मार्केट में परिवहन विभाग का नया बस अड्डा है। विधायक ने कहा कि एक ही मार्ग पर दो सरकारी एवं निजी बस अड्डों के कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। 

जाम में स्कूली वैन, एंबुलेंस व शहर की जनता फंसी रहती है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में बस अड्डे के लिए स्थान चिह्नित किया गया था। जाम से शहर को मुक्त करने के लिए इन बस अड्डों को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बस अड्डों को शहर के बाहर स्थानांतरित कराने का आश्वासन दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button