यूपी – सड़क सुरक्षा सप्ताह: मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 15 दिन अभियान… रोज सिर्फ 100 चालान, निभाई गई औपचारिकता – INA
मुरादाबाद मंडल में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। मंडल के पांच जिलों में 15 दिन अभियान चलाने के बाद भी परिवहन विभाग सिर्फ 1300 वाहनों का ही चालान कर सका यानी प्रतिदिन 100 से भी कम चालान हुए, जबकि हर शहर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।
मुरादाबाद मंडल (अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर और संभल) के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैँ। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने दो से 16 अक्तूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 15 दिन के अभियान में महज 1300 वाहनों का चालान किया। इसमें मुरादाबाद मेंे 202, अमरोहा मेंे 550, बिजनौर मेंे 243 और रामपुर व संभल में कुल 300 चालान किए गए, जबकि तेज गति से वाहन चलाने, उल्टी दिशा में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करने व नशे में वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोग प्रतिदिन हर शहर में घूमते नजर आते हैं। परिवहन विभाग में मुरादाबाद के आठ लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं।
आरटीए की बैठक स्थगित अब 26 नवंबर को
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक विधानसभा निर्वाचन प्रस्तावित होने के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त सभागार में 24 अक्तूबर को होने वाली बैठक अब 26 नवंबर को होगी। इसमें 10 नवंबर तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में चालान काटने के अलावा चालकों एवं परिचालकों के लिए कई स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए। इसके साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत करीब 700 चालकों को जागरूक किया गया। प्रवर्तन विभाग में मौजूद कर्मचारियों के हिसाब से बेहतर काम हुआ है।
– प्रणव झा, आरटीओ (प्रवर्तन)