खबर शहर , Aligarh News: घर में फटा गैस सिलिंडर, लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख – INA
अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के गांव तालिब नगर में एक घर के अंदर गैस का सिलिंडर अचानक फट गया। सिलिंडर के फटने से भीषण आग लग गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाया और आग से राख हुए सामान को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने से घर की छत टूट गई।
अलीगढ़ के गोधा थाना अंतर्गत तालिब नगर में सुरजीत पुत्र नानक चंद जवां में गैस एजेंसी पर काम करता है। वह आज सुबह 10 बजे जवां ड्यूटी पर आ गया। घर में उसकी मां विमलेश, सास कमला देवी, पत्नी मीना देवी और डेढ़ साल की बेटी परी रह गए। सुरजीत की पत्नी मीना अपनी बच्ची के लिए गैस पर दूध गर्म करने लगी। आंच कम कर वह कपड़े धोने चली गई। सुरजीत की मां विमलेश बच्ची को बाहर चली गई।
अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें उठने लगीं। सुरजीत की पत्नी मीना और सास कमला देवी अंदर फंस गईं। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना सुरजीत को दी। सुरजीत ने फायर ब्रिगेड को दी और जवां से तालिब नगर पहुंचा। ग्रामीणों ने घर में फंसी मीना देवी और उसकी मां कमला देवी को बाहर निकाला।
छह दमकल की गाड़ियों के फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के लगभग एक घंटे बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब जाकर आग बुझी। बताया जा रहा है कि आग लगने से 20 लाख से अधिक का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। साड़े बारह बजे तक आग बुझने तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।