यूपी – मुरादाबाद दीपोत्सव: शहर के सभी 70 वार्ड और मंदिर और घाट पर जलेंगे दीपक, आसमान में ड्रोन बनाएंगे राम आकृति – INA
मुरादाबाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। 27 अक्तूबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। शहर के आठ चुनिंदा स्थानों के अलावा अब कई अन्य जगहों पर भी दीपक जलाए जाने की तैयारी की गई है।
अब शहर के सभी 70 वार्ड, मंदिर और घाट पर भी दीपक जलाए जाने की तैयारी की जा रही है। इनके अलावा कंपनी बाग, पुलिस लाइन मैदान, रामलीला मैदान लाईनपार, कान्हा गौशाला मैनाठेर, अटल घाट, संस्कृत घाट, सर्किट हाउस, विकास भवन और नगर निगम के परिसर में भी सजावट के साथ दीपक जलाए जाएंगे।
वहीं, सोनकपुर स्टेडियम, हिंदू डिग्री कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज और सीएल गुप्ता घाट पर भी इन दीपकों को जलाया जाएगा। शाम साढ़े पांच बजे ही इस कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद साढ़े सात बजे आसमान पर करीब 20 मिनट का ड्रोन शो होगा, जिसमें राम-रावण युद्ध, राम दरबार और प्रभु श्रीराम की आकृति ड्रोन की मदद से उकेरी जाएगी।
साथ ही इस ड्रोन शो में शहर की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी, जिसके लिए दिल्ली आईआईटी की टीम जल्द ही शहर आने वाली है। इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न तरीकों की आकर्षक रंगोली भी बनाई जाएगी। ड्रोन शो को तीन किलोमीटर की दूरी से लोग अपनी छत से देख सकेंगे।
गोशाला में बिकेंगे गोबर के दीपक
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार नगर निगम की ओर से संचालित कान्हा गोशाला में गाय के गोबर से दीपक तैयार किए गए हैं। अब गोशाला में एक दुकान का निर्माण कराया जा रहा है, जहां इन दीपकों की बिक्री की जाएगी। इससे पहले गोशाला से होली के अवसर पर गोकाष्ठ की बिक्री की गई थी।
इस गोकाष्ठ की बिक्री गोशाला से पूरे साल होती है। यह अंतिम संस्कार, होली और हवन में काम आती है। वहीं, गाय के गोबर से बने दीपक भी काफी देर तक जलते रहते हैं। गोशाला में बनाए जा रहे दुकान का अगले एक से दो दिन में नगर आयुक्त उद्घाटन भी करेंगे।
बिजली चली जाए तो कंट्रोल रूम को फोन लगाएं
धनतेरस, दिवाली, भाई दूज आदि त्योहारों के मद्देनजर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए हैं। बिजली संबंधी समस्या होने पर लोगों से कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है। एमडी के निर्देश पर कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है।
एसई वीके गुप्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर, व्यवधान को प्राथमिकता पर ठीक कराया जाएगा। एमडी ने सभी जेई व एसडीओ को बिजलीघरों पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। एसई ने बताया कि जनपद के उपभोक्ता विद्युत संबंधी कोई भी समस्या होने पर 9193300109 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
यदि किसी उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण जनपद के कंट्रोल रूम से नहीं होता है तो पीवीवीएनएल मुख्यालय के कंट्रोल रूम में 9412749213 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1912 व निगम के टोल फ्री नंबर 18001803002 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।