खबर शहर , Digital Arrest: दुबई में रहने वाले सरगना के इशारे पर भारत में ब्रोकर गैंग चला रहा था युवक, गिरोह के 4 गिरफ्तार – INA
डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के दुबई निवासी सरगना के इशारे पर देश में उन्हें पैसे के लेन-देन के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले ब्रोकर गैंग के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ब्रोकर गैंग का सरगना गुजरात के जामनगर के श्रीनाथजी मंदिर स्ट्रीट, महालक्ष्मी चैक निवासी पाटेलिया दिशांत है।
इस मामले में गिरफ्तार अन्य तीन आरोपियों की पहचान पाटेलिया के साथी जामनगर के लुहारसर भाटफली के दीपक दिनेश भाई जोगिया और भदोही के औराई थाने के पुरेमुडिया के नितिन पांडेय और फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी के सत्यम मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, 20 डेबिट कार्ड, 10 सिम कार्ड, छह सिम कार्ड रैपर, 13 एटीएम किट, 14 पासबुक और 6070 रुपये बरामद किए गए हैं।
खाते में आने वाले पैसे का 30 प्रतिशत कमीशन मिलता है