यूपी – दिवाली से पहले जीएसटी का छापा: सराफा फर्मों पर 14 घंटे चली कार्रवाई, दो करोड़ की चांदी सीज; राजकोट से जुड़े तार – INA

आगरा में सराफा व्यापारी की फर्मों सीबी चेन्स और एपी ज्वेलर्स के साथ इनसे जुड़ी 12 फर्मों पर जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) का छापा 14 घंटे तक चला। शुक्रवार सुबह खत्म हुई कार्रवाई में इन फर्मों से मिली 2 करोड़ रुपये की चांदी को सीज कर दिया गया है। कागजातों की जांच की जा रही है। सेंट्रल जीएसटी के इस छापे के पीछे राजकोट कनेक्शन निकला है।

ये भी पढ़ें –  
होटल मालिक के बेटे ने की हैवानियत: किशोरी को बंधक बनाया, लूटी आबरू…हालत बिगड़ी तो कर दिया ये कांड

60 अधिकारियों की टीम पहुंची

सेंट्रल जीएसटी के खुफिया महानिदेशालय ने आगरा के 12 समेत दिल्ली, जयपुर और राजकोट स्थित सराफा व्यापारी के फर्मों पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई शुरू की थी। 60 अधिकारियों की टीम से शुक्रवार सुबह तक जांच की। कागजात के साथ कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में दर्ज ब्योरा अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें –  
Agra: पत्नी से बीच सड़क पर हुआ विवाद, बैंक अधिकारी पति ने की ऐसी हरकत…देखने वाले रह गए दंग

सबसे बड़ी कर चोरी

जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक सबसे बड़ी कर चोरी राजकोट में सामने नजर आ रही है। डीजीजीआई ने दो जगह से 2 करोड़ रुपये की अघोषित चांदी को सीज कर दिया है। चार दिन पहले ही इन कारोबारियों के कुछ लोगों को दिल्ली और राजकोट में टैक्स चोरी के माल के साथ पकड़ा जा चुका था। वहां कई दस्तावेज ऐसे मिले, जिनकी जांच के लिए यह कार्रवाई की गई। डीजीजीआई के अधिकारियों का दावा है कि कई कागजात ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़ी टैक्स चोरी सामने आएगी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button