यूपी – Agra: आगरा में धड़ल्ले से दौड़ रहे 15 साल पुराने वाहन, कैमरों की नजर में हो रहे कैद; आरटीओ ने आंखें की बंद – INA
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन (एनजीटी) ने जिले में 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहनों का संचालन पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन हजारों की संख्या में पुराने वाहनों को एनओसी लेकर दूसरे राज्य और जिलों में स्थानांतरित कराया जा रहा है। लेकिन इन वाहनों का प्रयोग आगरा क्षेत्र में किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों में तो ये वाहन पकड़े जा रहें हैं, लेकिन आरटीओ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
संभागीय परिवहन विभाग तीन लाख से अधिक पुराने वाहनों को अपने रिकार्ड से निरस्त कर चुका है। लेकिन ऐसे कई लोग है जिन्होंने आगरा से अपने वाहनों का स्थानांतरण दूसरे जिले या राज्य के लिए कराकर यहां से एनओसी प्राप्त कर लिया। एनओसी के बाद वाहनों का पंजीयन संबंधित जिले में नहीं कराया जा रहा।
ये भी पढ़ें –
UP: पुलिस कमिश्नर भी रह गए सन्न, जब महिला ने खोला सिपाही की अश्लील हरकतों का चिट्ठा; दर्ज हुआ केस