खबर शहर , Master Plan-2031: शाहजहांपुर में महायोजना-2031 लागू, अब सुनियोजित ढंग से होगा शहर का विकास – INA
शाहजहांपुर में जुलाई 2022 में प्रशासन ने महायोजना लागू करने के लिए तैयारियां शुरू की थी। नक्शा बनाकर चस्पा करवाया था, जिससे लोग उसको देख सकें। इसके बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई थी। अब शासन की ओर से महायोजना-2031 की मंजूरी मिल गई और 20 सितंबर से इसको लागू भी कर दिया गया है।
कलक्ट्रेट में स्थित विनियमित कार्यालय में महायोजना का नया नक्शा जल्द ही लगवाया जाएगा, जिसको लोग देख सकेंगे। इसमें महायोजना में शामिल क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा।
महायोजना के नक्शे के अनुसार, विनियमित क्षेत्र का सीतापुर मार्ग पर जमुका गांव तक, बरेली मार्ग पर रहमाननगर उर्फ खाई खेड़ा तक, हरदोई मार्ग पर रौसर व चौढ़ेरा तक, पीलीभीत मार्ग पर सतवां खुर्द तक, मोहम्मदी मार्ग पर हथौड़ा गांव के . तक, जलालाबाद मार्ग पर धरनीधरपुर तक और पुवायां मार्ग पर पैना बुजुर्ग के पास रिंग रोड के . तक विस्तार किया गया है।