देश – RPSC Vacancy: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के लिए बंपर वैकेंसी, 2200 पर होगी भर्ती #INA

RPSC Vacancy Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए टीचर और कोच के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार टीचर भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो आवेदन कर लें. आवेदन की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी, इसकी आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा से संबंधित पूरी सूचना आने वाले समय पर दी जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2202 पदों को भरा जाएगा.  सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए है.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर डिग्री एवं बीएड होनी चाहिए. पात्रता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. 

वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल – 12 (ग्रेड पे 4800 रुपये)

किस विषय में कितने पद

  • हिन्दी- 350
  • अंग्रेजी – 325
  • संस्कृत – 64
  • राजस्थानी – 07
  • पंजाबी – 11
  • उर्दू – 26
  • इतिहास- 90
  • राजनीति विज्ञान- 225
  • भूगोल- 210
  • अर्थशास्त्र – 35
  • समाजशास्त्र- 16
  • गृह विज्ञान- 16
  • रसायन विज्ञान- 36
  • भौतिकी- 147
  • गणित- 153
  • जीव विज्ञान- 67
  • वाणिज्य – 340
  • ड्राइंग – 35
  • संगीत- 06
  • फिजिकल एजुकेशन- 37
  • कोच कुश्ती- 01
  • कोच खो-खो- 01
  • कोच हॉकी- 01
  • कोच फुटबॉल- 03
  • आवेदन फीस
  • जनरल /अन्य राज्य : 600 रुपये
  • ओबीसी / बीसी : 400/-
  • एससी / एसटी : 400/-
  • करेक्शन चार्ज – 500 रुपये

ये भी पढ़ें-RBSE 10th 12th Exam 2025: कब होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा ? 19.93 लाख छात्र होंगे शामिल, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा से पहले खान ने CM नीतीश से की मुलाकात, राजनीति में आने को लेकर चर्चा हुई तेज

ये भी पढ़ें-इस राज्य में सभी यूनिवर्सिटी को 30 दिनों में जारी करना होगा रिजल्ट, BRABU ने जारी किया निर्देश


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button