यूपी – राम के रंग में रमे अमेरिका के क्ले: बोले-राम भक्ति से मिल रही आत्मिक शांति, मौका मिला तो बार-बार आएंगे अयोध्या – INA
रामनगरी अयोध्या में आठ दिनों से रह रहे अमेरिका के क्ले अब राम के रंग में रम गए हैं। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ राम नाम का जाप शुरू कर देते हैं। अमर उजाला से बात करते हुए क्ले ने कहा कि वाराणसी के बाद अयोध्या आना हुआ है। हर मंदिर के आकर्षण और ऊर्जा को महसूस करना चाहता हूं। इसके लिए सुबह से ही एक हाथ में डंडा और दूसरे हाथ में माला लेकर जाप कर रहा हूं।
कहा कि डंडा हाथ में अपने बचाव के लिए और माला भगवान को याद करने के लिए है। मन में श्रद्धा हो तो जीवन में आनंद ही आनंद है। भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से पूरी तरह अभिभूत हूं। अयोध्या में उन्हें राम की भक्ति से आत्मिक शांति का अहसास हो रहा है। जब भी फिर से मौका मिला तो अयोध्या जरूर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः-
सनातन का डंका: अयोध्या के बाद अब इस देश में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन
हनुमानगढ़ी, रामलला के भी दर्शन किए
क्ले का कहना है कि यहां के धार्मिक स्थलों की शांति उन्हें प्रेरणा दे रही है। जगह-जगह मंदिरों में हो रहे राम नाम के भजन को उन्होंने सुना। हनुमानगढ़ी, रामलला के भी दर्शन किए। अयोध्या की गली में जब मंदिर से निकल कर वह कनक भवन जा रहे थे तो ईरिक्शा पर सवार भक्त अर्जुन विश्वकर्मा ने क्ले से पूछना चाहा कि वह कहां के हैं? इस पर उन्होंने माला की ओर इशारा किया। माला का 108 चक्र होने एक बाद ही प्रश्न का जवाब दिया।