खबर आगरा: 750 किलो मिलावटी खोया नष्ट कराया, जब्त किए गए पोहे की कीमत 10 लाख – INA
आगरा। दीवाली । आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) की मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। में मिलावटी खाद्य सामग्री को बाजार में आने से रोकने के लिए एफएसडीए ने दो दर्जन से अधिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी फील्ड में उतार दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एफएसडीए ने पौने दो लाख रुपये का मिलावटी खोआ नष्ट कराया, 10 में लाख रुपये से अधिक का पोहा, दो लाख रुपये से अधिक का बेसन, एक लाख रुपये कीमत का रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल जब्त किया। नष्ट व जब्त की गई न खाद्य सामग्री के सेंपल प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव की निगरानी में मैसर्स सिद्धि विनायक ऑयल्स की गाड़ी से एफएसडीए की टीम ने 1080 किलो रिफाइंड राइस ब्रान आयेंल जब्त किया। ऑयल की कीमत एक लाख रुपये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह की निगरानी में टीम ने श्रीजी फूड प्रोडक्ट से जांच में 2240 किलोग्राम बेसन भी जब्त किया। कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है। श्रीजी फूड प्रोडक्ट से ही एफएसडीए की टीम ने 27 हजार किलो पोहा भी जब्त किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह की निगरानी में जब्त किए गए पोहे की कीमत 10 लाख रुपये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण चन्द्र व राकेश कुमार द्वितीय की निगरानी में चित्राहाट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो में लदा 7.5 क्विटल खोया पकड़ा। टीम ने जब्त किए गए खोए को जेसीबी से गड्डा खुदवाकर नष्ट कराया।
Post Views:
20