देश – BIG NEWS: दिवाली और छट पर घर जाने वालों को बड़ा झटका, 500 ट्रेनें कैंसिल और 300 फ्लाइट्स रद्द #INA

Trains Cancelled:  अगर आपने भी दिवाली और छट पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट करवाया है या फिर रिजर्वेशन करवाने की आप तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि दिवाली और छट से पहले रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में यूपी और बिहार की ट्रेनें भी शामिल हैं. कुछ ऐसा ही हाल फ्लाइट्स का भी है. जानकारी मिल रही है कि 300 से ज्यादा ऐसी फ्लाइट्स भी हैं, जिन्हें रद्द कर दिया गया है. अब सवाल यह कि दिवाली और छट से पहले ट्रेन और फ्लाइट्स कैंसिल क्यों हो रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें- लड़की, शराब, मांस और…लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जिनकों सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

त्यौहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को सरकार ने झटका क्यों दे दिया. तो हम आपको बता दें कि यह बड़ा फैसला चक्रवाती तूफान दाना की वजह से मजबूरन लेना पड़ा. दाना तूफान के खतरे को देखते हुए उड़ीसा और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे के फैसले के मुताबिक साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है तो वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रेन को कैंसिल कर दिया. ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द की हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि दाना साइक्लोन के चलते बिहार झारखंड जाने वाली जो 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं. उनके नाम क्या-क्या हैं… पटना पुरी स्पेशल, पटना एरनाकुलम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल, धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल, पुरी जयनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

यह खबर भी पढ़ें-  आ गई Good News, दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान- बेटी पैदा होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए

ये एयरपोर्ट्स बंद, फ्लाइट्स हुई कैंसिल

अगर आपने भी इन्हीं ट्रेनों में टिकट बुक करवाया है तो अब आपको दूसरा कोई इंतजाम करना होगा. इसी तरह आइए एक नजर में जानते हैं कि तूफान दाना की वजह से कौन सी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. आपको बता दें कि दाना तूफान को देखते कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. भुवनेश्वर का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी फिलहाल बंद है. कोलकाता से पटना जाने वाली फ्लाइट्स रद्द हैं. पटना से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट्स को भी रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि दाना तूफान का असर 26 अक्टूबर तक रहेगा. दाना तूफान ने त्यौहारों पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों को बड़ा झटका दे दिया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button