यूपी- 40 साल पुरानी शादी, 65 साल का शख्स ने SSP ऑफिस में लगाई गुहार, मेरी पत्नी का रिश्तेदार से अफेयर – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक किया. इसी शक के कारण वो पुलिस अधिकारी के पास पहुंच गया. उनका कहना है कि उनकी पत्नी के एक रिश्तेदार से संबंध है. उसके दो बेटे हैं और वह दोनों उसी रिश्तेदार के हैं. इसकी जांच करवा ली जाए. मेरे एक मकान में पत्नी, बेटों और उसके परिवार के साथ रहती है. उस मकान को भी खाली करवाया जाए, क्योंकि उन लोगों से मुझे जान का खतरा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

चिलुआताल थाना के एक मोहल्ले के रहने वाले 65 साल के एक शख्स ने एसपी नार्थ को एक शिकायती देकर गुहार लगाई है कि मेरी पत्नी का चरित्र शुरू से ही ठीक नहीं था. एक रिश्तेदार का मेरे घर आना जाना था. मेरे लाख मना करने पर भी वह रिश्तेदार से मिलती थी. इस दौरान दो बेटे हो गए, जो मेरे नहीं है. कोरोना काल में मुझे यह साफ-साफ पता चल गया कि मेरी पत्नी का चरित्र बिल्कुल सही नहीं है. वह दोनों बेटे भी उसी रिश्तेदार के हैं. हालांकि, हमारी शादी के 40 साल हो गए हैं, लेकिन कभी भी पत्नी ने पत्नी जैसा व्यवहार नहीं किया.

एक मकान में अकेले रहता हूं

शख्स ने कहा कि वह इस रिश्तेदार से ही मिलती-जुलती है. मेरे पास दो मकान हैं. एक मकान पर मेरी पत्नी दोनों बेटों के परिवार के साथ रहती है. जबकि, दूसरे मकान पर मैं अकेले रहता हूं. दोनों मकान मेरे नाम से ही हैं. मैं उसे खाली करवाना चाहता हूं. पत्नी और बेटे मेरे मकान में रहते हैं, लेकिन खर्च के लिए मुझे एक भी रुपया नहीं देते हैं. इस मामले में मैंने कोर्ट का एक दरवाजा भी खटखटाया था.

कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अपने पिता को खर्च के लिए पैसा देना होगा, लेकिन उसके बाद भी वह लोग एक फूटी कौड़ी भी नहीं दिए. उम्र बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके मैं अकेले रह रहा हूं. मेरे साथ कोई नहीं है. देखरेख करने वाला भी नहीं है. पैसों का अभाव भी है. मैं मकान बेचना चाहता हूं तो वो लोग बेचने भी नहीं देते हैं. पैसे भी नहीं देते हैं. यह सब स्थिति ठीक नहीं है. मैंने कोर्ट में दोनों बेटों व अपनी डीएनए जांच के लिए भी रिट दाखिल कर रखी है.

मेरी जान को खतरा है

उस पर 11 नवंबर को डेट भी पड़ा है. इन सब के बाद भी जो वर्तमान परिस्थितियां हैं उसमें मेरी जान को खतरा है. कभी भी वह लोग मिलकर मेरी हत्या कर सकते हैं. हर हाल में मेरी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते हैं. मेरे ऊपर ₹1 भी खर्चा नहीं करना चाहते हैं.
शिकायत मिलने के बाद एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमला काफी गंभीर है. बुजुर्ग ने कोर्ट में भी डीएनए जांच के लिए रिट दाखिल किया है और जहां तक उसकी जान पर खतरे की बात है तो पुलिस जांच कर रही है. उनको उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा. साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button